अगर आप का पेमेन्ट आप के एकाउंट से कट गया हो और भुगतान रसीद प्राप्त न हो रहा हो तो 24 घंटे प्रतीक्षा करे| भुगतान रसीद 24 घंटे बाद भी प्राप्त न हो तो पूर्ण विवरण के साथ onlinehelpdesk11@gmail.com पर मेल करें |

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया -

  1. सर्वप्रथम Fee Payment पर क्लीक करें और अपना चालान फीस जमा करें
  2. फीस जमा करने के बाद ही ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरा जा सकता है | फ़ीस जमा करने के बाद आपको Transaction ID मिलेगा | इस Transaction ID को सुरक्षित रखे | बिना Transaction ID के ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा
  3. Transaction ID मिलने के बाद Apply Online पर क्लिक करें
  4. Transaction ID और Mobile Number भरकर लॉगिन करें
  5. अपना Personal Details, Academic Details, Course Details, Photo और Signature अपलोड करने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म प्रिंट करें

महत्वपूर्ण सूचना -

स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ

स्नातक प्रथम वर्ष के सभी वर्ग के जिन्ह अभ्यर्थियों का काउंसलिंग हो चुका है और जिन्होंने अभी तक फीस जमा नही किया ऐसे अभ्यर्थी दिनांक 30.09.2022 तक अपना फीस अवश्य जमा कर लें अन्यथा उन्हें फ़ीस जमा करने से वंचित कर दिया जायेगा और उनके स्थान पर नए प्रवेशार्थियों को प्रवेश के लिए अवसर दिया जाएगा

एम०ए०-समाजशास्त्र एवं बी०सी०ए० प्रथम सेमेस्टर मे ऑनलाइन आवेदन की तिथि समाप्त

शैक्षिक सत्र 2022-23 ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ

बी०ए०/बी०एस०/बी०कॉम० - II एवं III वर्ष एम०ए०/एम०कॉम० (पार्ट 2) में प्रवेश हेतु निर्देश

  1. सर्वप्रथम स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष आवेदन हेतु पर क्लिक करें |
  2. पेज के खुलने पर Registration Number / पंजीकरण संख्या और Date of Birth / जन्म तिथि डालकर फार्म खुल जाएगा |
    (Registration Number छात्र परिचय पत्र या पिछले वर्ष की फ़ीस रसीद पर होगा, यदि आपके पास दोनों नहीं है तो Know Registration Number पर जाकर Mobile Number और Date of Birth जो की फॉर्म भरते समय भरा हो, डालकर भी अपना Registration Number जान सकते हैं |)
  3. पास की गयी परीक्षा का विवरण Academic Details में भरकर Submit कर दें |
  4. अगले पेज पर Pay Now Button पर क्लिक करके अपना फ़ीस जमा करें |
  5. फ़ीस चालान / रसीद का प्रिंट आउट ले लें | Print Application Form पर क्लिक करें | पेज खुलने पर Registration Number / Date Of Birth डालकर अपना पूर्ण Form Print कर लें |
  6. फ़ीस रसीद एवं फार्म का प्रिंट आउट कॉलेज में जमा करना अनिवार्य है |
  7. यदि किसी कारणवश फॉर्म भरने के पश्चात फ़ीस नहीं जमा कर पाते है तो आप पुनः Print Application Form पर क्लिक करें, यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर आप अपना फ़ीस जमा कर सकते है |
  8. फ़ीस जमा न करने की स्थिति में आपका प्रवेश अमान्य होगा |

2022-2023 प्रवेश सूचना

  1. प्रवेश योग्यता प्रदायी परीक्षा के अंको के आधार पर मेरिट से किया जायेगा सीट के सापेक्ष कम आवेदन पत्र प्राप्त होने पर प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा
  2. प्रवेश शुल्क किसी भी दशा में वापस नहीं होगा
  3. विषयों के चयन की प्रक्रिया नई शिक्षा निति के आधार पर काउंसलिंग के द्वारा किया जायेगा